-
Advertisement
अप्रैल तक पॉलिथीन मुक्त होगा शिमला; टूरिस्टों को मिलेंगे कागज, कपड़े के बैग
संजू/शिमला। शिमला के पर्यावरण (Environment) को साफ करने और शहर को प्लास्टिक मुक्त (Plastic Free) करने की डेडलाइन इस साल अप्रैल तक की है। अप्रैल 2024 से हिमाचल की राजधानी पॉलिथीन मुक्त (Polythene Free) हो जाएगी। इसे देखते हुए शिमला नगर निगम ने घूमने आए टूरिस्टों को कागज और कपड़े का बैग देने की योजना बनाई है। साथ में शहर के लोगों को कुछ नई पार्किंग (Parking) की सुविधा भी मिलने वाली है।
नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि अप्रैल 2024 से शहर में आने वाले हर पर्यटक को बैग देने की योजना है। उन्होंने बताया कि पर्यटक शहर में बाहर से पॉलीथीन लाते हैं। उनके जाने के बाद ये शहर में ही छूट जाता है। पॉलीथीन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हर प्रवेश द्वार और होटलों में पर्यटकों को कपड़े और कागज के बैग दिए जाएंगे, ताकि उन्हें बिना बैग के परेशानी न हो। साथ ही पर्यावरण को भी बचाया जा सके।
कसुम्पटी की पार्किंग में एक मंजिल और बढ़ेगी
चौहान ने बताया कि शहरवासियों को जल्द ही उपनगरों में कई नई पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है। शहरी विकास विभाग ने नगर निगम (Shimla MC) को पार्किंग निर्माण के लिए जल्द नए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) से एसडीए परिसर कसुम्पटी में बन रही पार्किंग में एक अतिरिक्त मंजिल बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। इसके लिए बजट जारी करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़े:4 सीनियर IAS अफसरों का प्रमोशन; अनुराधा ठाकुर, ओंकार चंद शर्मा बने ACS