-
Advertisement
कंगना से पूछें दुष्कर्म क्या होता है, उन्हें इसका बहुत अनुभव, पूर्व पंजाब सांसद का विवादित बयान
Simranjit Singh Mann Statement Over Kangana : पूर्व पंजाब सांसद और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) ने मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (BJP MLA And MP Kangana) के खिलाफ एक विवादित और तीखी टिप्पणी की है, जिसने राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया है। यह टिप्पणी कंगना द्वारा किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों के कुछ दिन बाद आई है। गौर हो, कंगना के बयान से भी देश में विभिन्न पार्टियों के बीच विवाद छिड़ा हुआ है।
‘Kangana Ranaut has experience of rape; you can ask her how it happened’
Absolutely shocking comment from Simranjeet Singh Mann, President of Shiromani Akali Dal (Amritsar) pic.twitter.com/0jTkq31hCJ
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) August 29, 2024
कंगना के समर्थक मान की टिप्पणी की कर रहे निंदा
अब शिरोमणि अकाली दल (Amritsar) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) की इस टिप्पणी ने देश में माहौल और तनावपूर्ण बना दिया है। कंगना के समर्थक मान की टिप्पणी की निंदा कर रहे हैं । अपने बयान में सिमरनजीत सिंह मान ने कहा, ‘आप कंगना रनौत (kangana Ranaut) से पूछ सकते हैं कि दुष्कर्म कैसे होता है ताकि लोगों को समझाया जा सके कि दुष्कर्म क्या होता है। उन्हें इसका बहुत अनुभव है।’
एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन पर फिर उठाए थे सवाल
बता दें, मान का यह बयान कंगना (Kangana Ranaut) के उस बयान के जवाब में आया है जहां एक्ट्रेस ने पंजाब के हाल भी बांग्लादेश (Bangladesh) जैसे होने की बात कही थी। दरअसल, कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब किसान आंदोलन चल रहा था तब वहां दुष्कर्म और हत्याएं (Rape And Murder) हुई थीं और कंगना ने आंदोलन के दौरान वहां लाशें लटके होने के भी आरोप लगाए थे। लेकिन, अब उनके बयान से देश भर में विरोध शुरू हो गया है।
नेशनल डेस्क।