-
Advertisement
पिता चलाते हैं छोटी सी दुकान, बेटी ने सेना में लेफ्टिनेंट बन बढ़ाया मान
Lieutenant Shivani :हमीरपुर बल्ह गांव की शिवानी ठाकुर (Shivani Thakur) मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Services) टेस्ट पास करके भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। शिवानी ठाकुर के पिता सुरजीत ठाकुर दुकान करते हैं। अब छोटे से गांव और छोटे से दुकानदार (Shopkeeper) की बेटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant in Indian Army) बनी है जिसके चलते पूरे गांव में खुशी की लहर है।
बचपन से था देश सेवा का सपना
शिवानी ठाकुर ने बताया कि उसने एक निजी स्कूल से 12वीं तक मेडिकल में पढ़ाई पूरी की। इसके बाद बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) की 4 साल तक की पढ़ाई मॉर्डन नर्सिंग कॉलेज शिमला (Modern Nursing College Shimla) से की। इसके बाद शिवानी ने कॉन्सेप्ट आरएनए कोचिंग सेंटर जयपुर में टेस्ट की तैयारी की। शिवानी ने बताया कि 14 जनवरी को टेस्ट दिया था और 14 मार्च को उसका रिजल्ट आया और उसमें पास हो गई। इसके बाद 18 मार्च को पर्सनल टेस्ट हुआ व 19 मार्च को मेडिकल हुआ। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें भारतीय सेना (Indian Army) में बतौर लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती का पत्र मिला है। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को मैं आर्मी 151 अस्पताल गुवाहाटी (Army 151 Hospital Guwahati) में ज्वाइनिंग दूंगी। शिवानी ने बताया कि उसकी बचपन से ही तमन्ना थी कि वह भारतीय सेना में जाऊं जोकि आज पूरी हुई है। शिवानी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता.पिता को दिया है।
-अशोक राणा