- Advertisement -
चंबा। दुकान (Shop) के आगे रेहड़ी लगाने पर हुई बहसबाजी बाद में हाथापाई तक पहुंच गई। दुकानदार ने रेहड़ी वाले के सिर पर डंडे से प्रहार कर उसे घायल (Injured) कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में एक मेडिकल स्टोर के मालिक शादी लाल ने एक रेहड़ी वाले के सिर पर डंडे से वार कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब दस बजे एक रेहड़ी वाला गोदाम से समान लाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान रेहड़ी वाले ने अपनी रेहड़ी को उक्त दुकानदार की दुकान के सामने खड़ी कर दी।
दुकानदार (Shopkeeper) ने रेहड़ी हटाने को लेकर उसे बहसबाजी शुरू कर दी इतने में बहसबाजी हाथापाई पर पहुंच गई। दुकानदार ने रेहड़ी मालिक प्रिंस कुमार के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई और वह सड़क पर गिर गया। आस-पास के लोगों ने घटना को देखते हुए सीटी चौकी की पुलिस टीम को सूचित कर दिया। पुलिस टीम ने मौके पर रहेड़ी वाले को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर उसका मेडिकल करवाया गया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज आगामी कर्रवाई शुरू कर दी। रेहड़ी वाले की पहचान प्रिंस पुत्र कुंदन लाल मोहल्ला मुगला के रूप में हुई है।
- Advertisement -