-
Advertisement
मार्केट में खुली बुलडोजर बाबा टी स्टॉल, कड़क चाय और ठंडी लस्सी के पीछे है बड़ी दिलचस्प स्टोरी
जब से योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा ( Bulldozer Baba) से लोगों में प्रसिद्ध हुए हैं तब से अपराधियां और माफिया में उनके प्रति खौफ है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के लिए बुलडोजर एक तरह का शुभंकर बन गया है। वाराणसी (Varanasi) में एक चाय की दुकान के मालिक ने अपनी दुकान का नाम बदलकर बुलडोजर बाबा टी स्टॉल (Bulldozer Baba Tea Stall) कर दिया है। चाय की दुकान के मालिक राम सूरत यादव ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने में बुलडोजर की भूमिका से प्रभावित थे।
यह भी पढ़ें:इस देश में 100 रुपए में चाय की प्याली और 300 रुपए में एक किलो चावल, क्या है वजह, जानें यहां
चायवाले ने इस वजह से बदला दुकान का नाम
राम सूरत यादव (Ram Surat Yadav) और उनके बेटे चंद्रेश यादव ने कहा कि वे आदित्यनाथ की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने अपनी दुकान का नाम बदलकर सीएम के सम्मान में बदल दिया है। राम सूरत यादव ने कहा कि जिस दिन योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार सीएम के रूप में शपथ ली, उसी दिन हमने अपनी चाय की दुकान का नाम बदल दिया। चाय की दुकान में लस्सी भी बिकती है और इसे गोशाला लस्सी भंडार (Gaushala Lassi Bhandar) नाम दिया गया है। योगी आदित्यनाथ के पास बहुत सारी गाएं हैं और यह उनके लिए एक ट्रिब्यूट है। अपनी चाय की गुणवत्ता के बारे में बात करते हुए यादव ने कहा कि हमारी चाय बुलडोजर की तरह कड़क है।
विवाहित जोड़ों को गिफ्ट में मिले थे बुलडोजर के खिलौने
हाल ही में, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने वाले जोड़ों को उपहार के रूप में बुलडोजर खिलौने दिए गए। जिला की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि बुलडोजर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और विकास का प्रतीक बन गया है। उन्होंने राज्य में शांति और सद्भाव का माहौल बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को सामूहिक रूप से धन्यवाद दिया, जिन्हें अब बुलडोजर बाबा के रूप में जाना जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…