-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/06/mall-1-1.jpg)
Mohali में कल से खुलेंगे शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक स्थल, जाने से पहले पढ़ लें Guideline
मोहाली। बाकी शहरों की तरह चंडीगढ़ का मोहाली भी अब धीरे-धीरे लॉकडाउन से बाहर आने की दिशा में बढ़ रहा है। सोमवार से सभी शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंस्ट्स, होटल्स और धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। हालांकि अनलॉक-2 में कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन (Guideline) जारी कर कुछ शर्तें रखी हैं। जिनका सभी को पालन करना बहुत ही जरूरी होगा। इसके अनुसार शॉपिंग मॉल में आने वाले लोगों को अब अपने मोबाइल में COVA App डाउनलोड करना होगा। अगर पूरा परिवार आता है तो ऐसे में परिवार के एक मेंबर के फोन में कोवा एप होना जरूरी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
टोकन सिस्टम के आधार पर होगी मॉल्स में एंट्री
मॉल्स में एंट्री टोकन सिस्टम (Token system) के आधार पर ही होगी। जिसमें एक व्यक्ति या ग्रुप के आधार पर टोकन जारी किया जाएगा। मॉल्स के अंदर लॉन, गैलरी और सभी दुकानों में अंदर जाने वाले ग्राहकों आपस में दो गज की दूरी रखनी होगी। इसके अलावा, कॉमन एरिया के अतिरिक्त 25% इस्तेमाल करने की अनुमति (Permission) दी गई है। नई गाइडलाइन में शॉपिंग मॉल और शोरूम प्रबंधकों को दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ अन्य मानक पूरे करने होंगे। यह नोटिस भी लिखना होगा कि अंदर एक बार में कितने लोग रह सकते हैं और सभी को गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से करना सुनिश्चित करना होगा।
रेस्टोरेंट्स में केवल होम डिलीवरी या खाना पैक करने की अनुमति
रेस्टोरेंट्स को केवल होम डिलीवरी या लोगों को खाना पैक करके देने के लिए खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि वह किसी को बैठाकर अपने यहां खाना नहीं खिला पाएंगे। होम डिलीवरी भी रात 8 बजे तक ही कर पाएंगे। होटल के अंदर बने रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। होटल में आने वाले मेहमानों का खाना उनके कमरे में ही सर्व किया जाएगा। अगर नाइट कर्फ्यू के दौरान 9 से 5 बजे के बीच होटल में आने वाले मेहमानों की फ्लाइट या ट्रेन आदि है तो वह जा पाएंगे। ऐसे में उनका टिकट ही वन टाइम पास के रूप में काम करेगा। वहीं, जिले के सभी धार्मिक स्थल सोमवार से सुबह 5 बजे से रात 8 बजे के बीच खुलेंगे। धार्मिक स्थानों में पूजा के लिए एक समय में 20 से ज्यादा लोग नहीं जा पाएंगे। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। वहीं, धार्मिक स्थानों पर प्रसाद, भोजन और लंगर वितरित नहीं किया जाएगा।
वहीं, कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी जगह पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मोहाली व्यापार मंडल के प्रधान विनीत वर्मा का कहना है कि अगर मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला को ट्राइसिटी माना जाता है तो तीनों में एक सामान ही नियम लागू होने चाहिए, जिससे किसी का भी कारोबार प्रभावित ना हो, प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।