-
Advertisement
ऊर्जा मंत्रालय का एक कर्मचारी Corona Positive, श्रम शक्ति भवन सील
नई दिल्ली। कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है। ऊर्जा मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद दिल्ली में श्रम शक्ति भवन (Shram Shakti Bhawan) को प्रोटोकॉल के अनुसार सील कर दिया गया है। पॉजिटिव कर्मचारी का कार्यालय श्रम शक्ति भवन में ही है साथ ही सभी कर्मचारियों को अगले नोटिस तक घर से काम करने की सलाह दी गई है। वहीं, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 84 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3898 हो गई है। जिसमें से 1537 सक्रिय मामले हैं और 108 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 14 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 391 हो गई है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ की ओर से बताया गया कि कोरोना के लिए रविवार को 755 नमूनों के परीक्षण किए गए थे। जिनमें से 16 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67,152 हो गई है, जिनमें 44,029 सक्रिय हैं, 20,917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2206 लोगों की मौत हो चुकी है।