-
Advertisement
श्री बालाजी अस्पताल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा का पहला बैच पास आउट
कांगड़ा। श्री बालाजी अस्पताल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा (Shree Balaji Hospital and College of Nursing Kangra) का आज पहला बैच पास आउट (First Batch Pass Out) हो गया है। इस अवसर पर श्री बालाजी अस्पताल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने पास आउट बैच को संबोधित करते हुए सुखद भविष्य की कामना की। डाॅ राजेश ने कहा कि इन चार वर्षों में यहां अध्ययनरत प्रशिक्षु नर्सों ने जो कुछ सीखा हम कामना करते हैं कि वह इसे आगे स्वास्थ्य क्षेत्र में एक पूंजी के तौर पर काम में लाएं।
13 अक्टूबर 2019 को खुला था काॅलेज
डाॅ राजेश ने ये भी कहा कि हमने संस्थान में बेहतरीन शिक्षा व सुविधाएं देने का प्रयास किया है। वहीं,कॉलेज की प्राचार्य मोनिका शर्मा (Monika Sharma) ने भी पास आउट बैच को शुभकामनाएं दी हैं। पहले बैच में बीएससी के 19 यहां से पास आउट हुए हैं। याद रहे कि कॉलेज का शुभारंभ 13 अक्टूबर 2019 को उर्मिल शर्मा ने किया था। सबसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह कॉलेज शहर के मध्य में श्री बालाजी अस्पताल के परिसर में स्थित है।