-
Advertisement
Dr. Rajesh के वो 28 दिन Part-1
कांगड़ा। निजी क्षेत्र में हेल्थ सेक्टर के तहत हिमाचल के सबसे बड़े सेवा प्रदाता श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा ने अपने उन 28 दिनों के अनुभव शेयर किए हैं,जो 28 दिन उन्होंने इंस्टीटयूशनल व होम क्वांरटाइन में काटे। डॉ. राजेश ने कोरोना पॉजिटिव एक पेशेंट को ना केवल नजीदक से देखा था बल्कि उसे कुछ देर के लिए ट्रीटमेंट भी दिया। ये वही तिब्बती मूल का शख्स था जो अमेरिका से आया था,जिसकी बाद में टांडा में जाकर मौत हो गई थी। उसी के चलते डॉ राजेश व उनके सहयोगियों को 28 दिन क्वांरटाइन किया गया था।