-
Advertisement
दूसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस, अश्विन और शार्दुल के प्रदर्शन पर होगी नजर
इंदौर। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी की नंबर 1 रैंकिंग (ICC Number One Ranking) पर पहुंची टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां खेले जाने वाले दूसरे वनडे (Second ODI against Australia) में तीन खिलाड़ियों की फॉर्म में वापसी पर रहेगी। तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे है। ये तीन खिलाड़ी है श्रेयस अय्यर, अश्विन और शार्दुल ठाकुर।
पहले खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर। मोहाली में सपाट विकेट पर रन बनाने से चूकने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को दूसरे ODI मैच में कुछ रन अपने नाम पर जोड़ने का प्रयास करेंगे। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने के लिए बेताब होंगे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में आसानी से जीत दर्ज की। इंदौर का होल्कर स्टेडियम बड़े स्कोर के लिए मशहूर है।
यह भी पढ़े:INDIAvsAustralia: राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी
इंदौर का मौसम कूल है
बारिश के कारण इंदौर का मौसम कूल है। मोहाली में उमस भरी गर्मी का सामना करने वाले खिलाड़ियों को यहां आकर काफी राहत मिली है। पहले वनडे में विशेष कर मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भारत के लिए सकारात्मक पहलू रहा है, लेकिन पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले कुछ सवाल अब भी जवाब की तलाश में हैं।
अश्विन को टीम में जगह बनानी होगी
शुक्रवार को पहले वनडे में भारत के नंबर चार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर केवल आठ गेंद खेलने के बाद रन आउट हो गए थे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अगले दोनों वनडे में रन बनाने की कोशिश करेगा जिससे कि विश्व कप से पहले उनका मनोबल बढ़ा रहे। अश्विन ने अपनी वापसी पर किफायती गेंदबाजी की, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए। सपाट विकेट पर वह टर्न हासिल नहीं कर पाए और उनकी सीधी गेंदों को बल्लेबाजों ने आसानी से खेला। अक्षर पटेल के सही समय तक फिट नहीं होने पर यह स्टार स्पिनर अब भी भारत की विश्व कप टीम में जगह बना सकता है, लेकिन टीम प्रबंधन उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा।
वॉशिंगटन सुंदर हैं अश्विन के दावेदार
यह भी देखना होगा कि टीम में शामिल एक अन्य ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलता है या नहीं। यदि उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो फिर अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने पहले वनडे में 10 ओवर में 78 रन लुटाए थे। उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है, जो टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है।
राजकोट में होगा महामुकाबला
बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने लगातार असफल होने के बाद एक अच्छी पारी खेली है, जिससे कि इस बल्लेबाज और टीम प्रबंधन दोनों को राहत मिली होगी। भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया के भी कुछ मुख्य खिलाड़ी पहले वनडे में नहीं खेल पाए। इनमें मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेज़लवुड शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मोहाली में मैच के बाद कहा कि यह तीनों खिलाड़ी राजकोट में 27 सितंबर को होने वाले तीसरे मैच से पहले खेलने के लिए तैयार हो सकते हैं।