-
Advertisement
हिमाचल की नन्ही परी ने जीता रियलटी शो का खिताब, पंजाब में हुआ था फिनाले का आयोजन
नाहन। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर (Sirmour) जिले की रहने वाली नन्ही परी श्रेयसी ने पूरे देश में हिमाचल का सिर ऊंचा किया है। श्रेयसी ने रियलिटी शो “किसमें कितना है दम” का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि पंजाब के संगरूर में इस शो के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया था। श्रेयसी नाहन के आंजभोज क्षेत्र के कलाथा गांव की रहने वाली है और कारमल कान्वेंट स्कूल नाहन की में पढ़ाई करती है। इस प्रतियोगिता में देशभर के 18 राज्यों के युवा डांसरों ने भाग लिया था। श्रेयसी को 5100 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। श्रेयसी के पिता सीता राम तोमर लोनिवि में एसडीओ और माता सीमा ठाकुर सुखचैनपुरा स्कूल में शिक्षिका हैं। इस प्रतियोगिता में विजेता बनना श्रेयसी के लिए आसान नहीं था। छह जगहों पर जीत दर्ज करते हुए ग्रैंड फिनाले तक पहुंची थी। मां सीमा ठाकुर ने बताया कि बेटी को बचपन से ही डांस का शौक है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page