-
Advertisement
मां बगलामुखी जयंती पर श्री बालाजी अस्पताल ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप
कांगड़ा। मां बगलामुखी जयंती पर गुरुवार को श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा (Shri Balaji Hospital Kangra) द्वारा बगलामुखी मंदिर में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए फ्री मेडिकल कैंप (Medical Camp) लगाया गया। एक दिवसीय मेडिकल कैंप श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के एमडी डॉ. राजेश शर्मा के दिशा निर्देशानुसार लगाया गया। इस मेडिकल कैंप के माध्यम से सुबह 8 बजे से शाम तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी गईं। श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने श्रृद्धालुओं के आंख, नाक और गला सहित विभिन्न बीमारियों की स्वास्थ्य जांच की और निशुल्क दवाईयां (Free Medicines) वितरित की। इसके अतिरिक्त मरीजों को जरूरी चिकित्सीय परामर्श भी दिए गए।
मेडिकल कैंप में डॉ. अदित्य ठाकुर और डॉ. नेहा सहित नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। मेडिकल कैंप के विषय के अधिक जानकारी देते हुए श्री बालाजी अस्पताल के MD डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि मां बगलामुखी जयंती (Maa Baglamukhi Jayanti) के पावन अवसर पर देशभर हजारों श्रृद्धालु मंदिर पधारते हैं, ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि श्रृद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। डॉ. राजेश ने बताया कि इस दौरान करीब 150 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित करने के साथ-साथ चिकित्सीय परामर्श भी दिए गए।