-
Advertisement
Covid-19 खतरे के चलते श्रीखंड यात्रा निलंबित, डीसी कुल्लू ने जारी किए आदेश
कुल्लू। डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने इस साल श्रीखंड यात्रा को निलंबित कर दिया है। उनकी ओर से जारी आदेशों के अनुसार इस साल इस यात्रा के तहत होनी वाली तीर्थ यात्रा, पर्वतारोहण और पर्यटन जैसी गतिविधियों पूरे साल नहीं होंगी। कोविड-19 (Covid-19) के खतरे और श्रीखंड जाने वाले रास्ते में बीते साल हुई भारी बर्फबारी के खतरे को देखते हुए एसडीएम (SDM) आनी की तरफ से भी यात्रा को निलंबित करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा स्थानीय पंचायतों चायल, भालसी, अरसु, सराहन, नोर, तुनन, निशानी और रहाणु की तरफ से भी इस यात्रा को स्थगित करने करने की अपील की गई है। आदेशों में इसका जिक्र करते हुए कहा गया है कि आम जनता की सुरक्षा और सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यात्रा को निलंबित (Suspended) किया जाता है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। यदि कोई भी इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।