-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/shubman-gill.jpg)
CSK vs GT: शुभमन गिल को तगड़ा झटका, गलती पड़ी भारी, लगा 12 लाख का जुर्माना
IPL 2024 का सांतवा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मुकाबले में CSK (Chennai Super Kings) ने शानदीर जीत हासिल की। मैच के बाद GT (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल को तगड़ा झटका लगा है। IPL ने बुधवार को अपने बयान में कहा, ‘आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर रेट के कारण शुभमन गिल पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।’
चेन्नई ने 63 रन से मैच जीता
चेपॉक स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। 207 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। चेन्नई ने 63 रन से मैच जीता।
गिल नहीं कर पाए बेहतरीन प्रदर्शन
चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने केवल 5 गेंदों का सामना किया। छक्का लगाकर गिल ने खाता खोला था लेकिन फिर वह ज्यादा देर तक टिक ना पाए। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गिल ने ठीक ठाक स्कोर किया था। उस मैच में शुभमन गिल ने 22 गेंदों में 31 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया था।