-
Advertisement
सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ दबोचा
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ अमेरिका के कैलिफोर्निया (California, USA) में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एफबीआई ने उसे 20 नवंबर को हिरासत में लिया है और पूछताछ की है। वह कनाडा से अमेरिका में आया था और ड्रग्स का कारोबार कर रहा था। उसका कई वारदातों में नाम शामिल है। हालांकि कैलिफोर्निया की पुलिस (California Police) ने इस बारे में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। उधर भारत सरकार गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) के प्रत्यर्पण की तैयारियां कर रही है। गोल्डी बराड़ ने ही सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े हुए मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। उसका पूरा नाम सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ है और वह पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला है। वह वर्ष 2017 में कनाडा में स्टूडेंट वीजे पर गया था।
यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले का आरोपी शूटर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार
गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का सक्रिय मेंबर है। पिछले महीने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या में भी उसी का हाथ था। वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता ने केंद्र सरकार से गुजारिश की थी कि गोल्डी बराड़ को पकड़वाने के लिए जो शख्स जानकारी देगा उसे दो करोड़ रुपए इनाम दिया जाए। इसी के एक दिन बाद गोल्डी बराड़ को लेकर यह जानकारी सामने आई है। बलकौर सिंह ने कहा कि अगर सरकार इतनी बड़ी रकम देने में सक्षम नहीं है तो यह पैसे वह अपनी जेब से दे सकता है। शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थीण् लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पंजाब सरकार (Government of Punjab) पर आरोप लगाते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद भी सरकार 2 करोड़ का इनकम टैक्स ले रही है, जो मेरा बेटा हर साल भरता था।