-
Advertisement
कैरी बैग लेकर जा रहा था युवक, पुलिस ने ली तलाशी तो मिली अढ़ाई किलो चरस
नाहन। सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई नाहन ने संगड़ाह इलाके में एक आरोपी को चरस ( charas)के साथ गिरफ्तार( Arrest) किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट( NDPS Act) में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार एसआईयू ( SIU))ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई अमल में लाई। एसआईयू के निरीक्षक सर्वजीत सिंह के नेतृत्व में टीम नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए संगड़ाह व हरिपुरधार क्षेत्र में गश्त पर तैनात थी। इस दौरान जब पुलिस टीम गश्त करती हुई भोरली में मौजूद थी तो इसी बीच संगड़ाह की ओर से एक व्यक्ति हाथ में एक कैरी बैग लेकर पैदल हरिपुरधार की ओर आ रहा था।
यह भी पढ़ें: करसोग पुलिस ने 9 किलो 692 ग्राम चरस के साथ दबोचा एक व्यक्ति
पुलिस के वाहन को देखकर आरोपी अचानक पीछे मुड़ गया। युवक के पीछे मुड़ते ही टीम को शक हुआ और उसे रोककर नाम व पता पूछा। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम केदार सिंह (33) निवासी गांव व डाकघर जरवा, तहसील शिलाई बताया। जब उसके कैरी बैग की तलाशी ली गई तो 2 किलो 518 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर पुलिस ने केदार सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।