-
Advertisement
नाहन में रन फ़ॉर यूनिटी के लिए दौड़
नाहन। सिरमौर पुलिस विभाग ने ऐतिहासिक चौगान मैदान में आज रन फॉर यूनिटी (Run for Unity) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पुलिस जवानों के अलावा छठी आईआरबी बटालियन के साथ-साथ खिलाड़ियों व बच्चों ने हिस्सा लिया। पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को चौगान मैदान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रैली को एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा (SP Sirmaur Ajay Krishna Sharma) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हौसला अफजाई के लिए एसपी ने खुद पुलिस जवानों व बच्चों के साथ करीब एक किलोमीटर की दौड़ लगाई साथ ही देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों को याद किया। एसपी ने बच्चों को कोरोना काल के प्रति भी जागरूक करते हुए कोविड-19 नियमों (Covid-19 Rules) के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। एसपी ने सभी खिलाड़ियों व बच्चों को यह भी संदेश दिया कि कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है लिहाजा सभी लोगों को जागरूक करें और मास्क का इस्तेमाल करें। दो गज की दूरी की पालना करें और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…