-
Advertisement
Fake Degree Case: एसआईटी ने दिल्ली में धरा एक और आरोपी, अब तक छह हो चुके हैं Arrest
शिमला। बहुचर्चित मानव भारती यूनिवर्सिटी (Manav Bharti University) की फर्जी डिग्री मामले (Fake Degree Case) की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने एक और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसआईटी ने बुधवार को दिल्ली (Delhi) के केवल शर्मा नाम के आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी ने वर्ष 2010-13 में विश्वविद्यालय से बी कॉम की डिग्री हासिल की थी। लेकिन, जांच के दौरान उसकी डिग्री फर्जी पाई गई। सीआईडी के डीआईजी विमल गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: #Himachal: फर्जी डिग्री मामले में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, क्या बोले जयराम-जानिए
मानव भारती फर्जी डिग्री स्कैम में अब तक विवि के मालिक सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गत जून माह में विवि के मालिक राजकुमार राणा गिरफ्तार हुआ था। राणा की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान के माउंट आबू में चल रहे माधव विश्वविद्यालय में दबिश देकर एसआईटी ने बड़े पैमाने में दस्तावेज व कंप्यूटर बरामद किए हैं। इसके अलावा विवि सहित राणा की संपत्ति को भी सील किया जा चुका है। इस मामले में ईडी ने भी एफआईआर (FIR) दर्ज की है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel