-
Advertisement
क्रिप्टो स्कैम में SIT ने हमीरपुर से महिला कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश को हिलाकर रख देने वाले 2500 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी स्कैम (Himachal Crypto Currency Scam) में शनिवार को SIT ने महिला कांस्टेबल (Women Constable) ज्योति कुमारी को हमीरपुर से गिरफ्तार (Arrested) किया है। बताया जाता है कि इस मामले में एक वन रक्षक और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है। ज्योति के घर से डेढ़ सप्ताह पहले लैपटॉप, मोबाइल और अन्य रिकॉर्ड बरामद हुए थे। उसे लाइन हाजिर किया गया था। ज्योति को दोपहर बाद हमीरपुर (Hamirpur) पुलिस स्टेशन में लाया गया और वहां से उसे SIT के हवाले किया गया।
आपको बता दें कि SIT की टीम ने कुछ दिन पहले मारे छापे में ज्योति के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे। क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस के पास ज्योति के खिलाफ नामजद शिकायत की थी। हमीरपुर जिले में क्रिप्टोकरेंसी मामले में 30 करोड़ से ज्यादा की ठगी का अनुमान लगाया गया है।