-
Advertisement
जहरीली शराब मामला: SIT का दायरा बढ़ा, जांच टीम ने पड़ोसी राज्यों में की छापेमारी
मंडी। पिछले एक-दो दिन में सुंदरनगर (Sundernagar) के सलापड़ और कांगू में नकली व जहरीली शराब का सेवन करने से सात लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस (Police) ने एसआईटी की टीम गठित की थी, जिसमें डीजीपी (DGP) के साथ तीन एसपी को शामिल किया गया था। इसी मसले को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने शुक्रवार को एसआईटी (SIT) के अधिकारियों के साथ बैठक की। जहरीली शराब के तार बद्दी, परवाणू और ऊना (Una) से जुड़ने के बाद एसपी बद्दी मोहित चावला, एसपी ऊना अर्जित सेन के अलावा एडिशनल एसपी कांगड़ा और डीएसपी परवाणू को भी एसआईटी में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस के ये तीन सिपहसालार करेंगे जहरीली शराब मामले की जांच
जांच टीम ने पड़ोसी राज्यों में दी दबिश
वहीं एसआईटी द्वारा अपनी जांच दायरा बढ़ाते हुए अब अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एसपी कार्यालय बद्दी में कैंप कार्यालय स्थापित किया है। मामले में पूछताछ और जांच से मामले में शामिल सरगनाओं की पहचान हुई है। इसमें पुलिस द्वारा अभी तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कई छापेमारी टीमों ने राज्य और पड़ोसी राज्यों पंजाबए हरियाणा और दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न परिसरों की तलाशी भी ली है। इन तलाशी दलों ने घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री और सबूत जब्त किए हैं और तलाशी जारी है। पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी शराब मामले में पुलिस द्वारा अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए 4 और अधिकारियों को एसआईटी में सम्मिलित किया है। उन्होंने कहा कि अब मामले की जांच कुल 9 अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले पुलिस की जांच जारी है और शराब माफिया के रैकेट के हर पहलू की जांच की जा रही है।
बीमार लोगों की संख्या पहुंची 12
इसके साथ ही आपको बता दें कि मामले को लेकर अभी तक 7 लोगों की मौत और बीमार लोगों की संख्या 12 हो चुकी है। जहरीली शराब पीने वालों में पांच और लोगों की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। चार नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैंए जहां उनका डायलिसिस हो रहा है। एक व्यक्ति बीमार होने पर पहले निजी अस्पताल में उपचार करवाता रहा। बाद में तबीयत न सुधरने पर वह आईजीएमसी शिमला चला गया। वहीं पीजीआई में उपचार के लिए रेफर दो मरीज ठीक होने पर शुक्रवार को वहां से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब तक जहरीली शराब पीकर बीमार होने वालों की संख्या सात मृतकों समेत 19 पहुंच चुकी है।
शराब में मिथाइल अल्कोहल की बात आई सामने
प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आई शराब में मिथाइल अल्कोहल होने की बात सूत्रों के अनुसार जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद पोस्टमार्टम (Post Mortem) और बिसरा जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में शराब में मिथाइल अल्कोहल होने की बात सामने आई है। आरोपियों पर शिकंजा कसने में यह अहम साक्ष्य हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। बता दें कि कच्ची शराब तैयार करने वाले मिथाइल अल्कोहल, इथाइल अल्कोहल और यूरिया के अलावा तेज नशे के लिए क्लोरल हाइड्रेड का इस्तेमाल भी करते हैं, जिससे नशे की तीव्रता को बढ़ाया जा सके। अब मृतकों के विसरा परीक्षण की जांच तीन चरणों में होगी। इसमें वैज्ञानिक पता लगाएंगे कि जहरीली शराब तैयार करने में कौन-कौन से केमिकल मिलाए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group