-
Advertisement
Himachal में एक ही Family का कोरोना Sixer
ऊना। कोविड-19 की रविवार देर रात आई रिपोर्ट में 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आये है, वहीं, सात संक्रमितों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पॉजिटिव मामलों में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है यह सभी सोनीपत से अंब उपमंडल के कटौहड़ कलां पहुंचे थे और सभी होम क्वारंटीन थे। वही ऊना मुख्यालय की फ्रेंड्स कालोनी की गुड़गांव से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा दिल्ली से लौटे उपमंडल हरोली के पोलियाँ और बंगाणा उपमंडल के रायपुर मैदान के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन दोनों को संस्थागत क्वारंटन में रखा गया था। संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए दोनों संक्रमितों को खड्ड स्थित कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है जबकि अन्य सातों को घरों में आइसोलेट करने पर विचार किया जा रहा है।
