-
Advertisement
उफनती खड्ड में फंसे छह लोगों के लिए मसीहा बना दमकल विभाग, इस तरह से बचाई जान
Six people Rescued in Kangra : कांगड़ा। कांगड़ा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद बनेर खड्ड (Baner Khad) में अचानक जलस्तर बढ़ गया और छह लोग फंस गए। उफनती खड्ड के बीच फंसे छह लोगों में चीखपुकार मच गई। इसमें पांच लोग यूपी (UP), जबकि एक स्थानीय युवक था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Department) ने बचाव अभियान शुरू किया और सभी छह लोगों को सुरक्षित खड्ड से बाहर निकाला। बचाव अभियान में शामिल दमकल अधिकारी (Fire Officer) अशोक राणा के साहस की हर ओर प्रशंसा (Praise) हो रही है।
150 लोग उतरे थे खड्ड में नहाने
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब सवा छह बजे बनेर खड्ड (Baner Khadd) में करीब 150 लोग नहाने के लिए उतरे थे। दमकल विभाग का कार्यालय खड्ड के बिल्कुल समीप है। दमकल अधिकारी अशोक राणा (Fire Officer Ashok Rana) ने बताया कि अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ने लगा। उनके कमरे से यह साफ दिख रहा था। वह तुरंत भागकर खड्ड के समीप पहुंचे। वहां खड्ड किनारे नहा रहे लोगों को बाहर आने के लिए कहा। लेकिन खड्ड के बीच पत्थर पर खड़े छह लोग फंस गए। देखते ही देखते खड्ड का बहाव (Flow) और बढ़ने लगा। फंसे लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया।
दमकल अधिकारी ने फंसे लोगों में से एक के साथ मोबाइल (Mobile) से बात की और उन्हें शांत और हौसला रखने के लिए कहा। सबसे पहले रस्सी और लाइफ सेविंग जैकेट के सहारे अशोक राणा उनके पास पहुंचे, उनका हौसला बढ़ाया और करीब दो घंटे तक के जोखिम भरे इस बचाव अभियान के बाद सबकी जान बचा ली गई। राणा ने बताया कि यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr of UP) और हापुड़ जिले के सुमित कुमार, सुनील कुमार, राम जगत, लव-कुश और धर्मवीर सिंह को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इनके साथ ही एक स्थानीय युवक राहुल सुरक्षित बचाया गया। माैके पर एसडीएम इशांत जसवाल (SDM Ishant Jaswal) भी पहुंचे थे।