-
Advertisement
पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्कैच जारी, शाह ने पीड़ितों परिवारों से की मुलाकात
Pahalgam Terror Attack : जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाले आतंकी हमले को लेकर देश के हर नागरिक को दिल में रोष है। इस कायराना हमले की चौ तरफा निंदा हो रही है।भारतीय सेना इंसानियत पर हमला करने वालों की तलाश में जुटी है, देश की राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौर चला हुआ है। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाह बैरसन घाटी पहुंचे जहां पर पर्यटकों पर हमला हुआ था । उन्होंने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की।
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
इस बीच हमलावरों की तलाश तेज़ हो गई है। आर्मी के साथ साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के स्कैच जारी कर दिए गए हैं। ये स्केच पीड़ितों से बातचीत करके बनाए गए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम पहलगाम आतंकवादी हमला स्थल पर पहुंच गई है। यह टीम जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता करेगी।
Pahalgam Terror Attack: संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी #Pahalgam #TerroristAttack #PahalgamTerroristAttack #PahalgamTerrorAttack #Kashmir #TerrorHasOnlyOneReligion #analpatrwal @narendramodi @manojsinha_ @AmitShah @RahulGandhi #PahalgamTerroristAttack #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/pSzKx40BZh
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) April 23, 2025
अनंतनाग जिले के पहलगाम से लेकर पूरे कश्मीर के स्थानीय लोगों ने आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला है। मस्जिदों के इमाम लाउडस्पीकर के जरिए ऐलान कर आतंकियों को इस्लाम और कश्मीरियत के दुश्मन बता रहे हैं। मृतकों में उत्तरप्रदेश , गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। इसके अलावा नेपाल और यूएई के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय लोग भी मारे गए है।
शाम को पीएम मोदी लेंगे अहम बैठक
इस कायराना हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दो दिन दौरा छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए हैं। शाम को पीएम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के साथ बैठक करेंगे।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel
