-
Advertisement
शुक्ला के सामने हर्ष महाजन को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाने के लगे नारे
धर्मशाला। कांग्रेस (Congress) के प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) आए तो समन्वय बिठाने के लिए थे, लेकिन हुआ कुछ और ही। दिल्ली (Delhi) से जैसे ही शुक्ला कांगड़ा हवाई अड्डे (Kangra Airport) पर उतरे तो फतेहपुर के कांग्रेसी (Fatehpur Congress) उनके सामने बगावती तेवर लेकर उमड़ पड़े। बोलने लगे कि भवानी पठानिया (Bhavani Pathania) को उपचुनाव में टिकट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। तेवर दिखाए तो सहप्रभारी संजय दत्त भी समझाने को आगे आए।
यह भी पढ़ें: राजीव शुक्ला बोले: वर्ष 2022 हमारा है, इन चुनावों में कांग्रेस की जीत निश्चित
अभी हवाई अड्डे का झमेला निपटा नहीं था कि समन्वय कमेटी की मीटिंग स्थल पर हर्ष महाजन (Harsh Mahajan) को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के नारे गूंज उठे। ये सब उस वक्त हुआ जब शुक्ला वहां मौजूद थे। यानी मीटिंग स्थल डी पोलो में नारे ये लगे, “पीसीसी चीफ कैसा हो हर्ष महाजन जैसा हो”। इसके साथ ही “चंबा (Chamba) का नेता कैसा हो-हर्ष महाजन जैसा हो”। कुल मिलाकर समन्वय कमेटी की मीटिंग जो कुछ भी निष्कर्ष उपचुनाव से पहले निकाले, लेकिन ये नारे पार्टी के लिए कितने सुखद है या नहीं इसका पता आने वाले दिनों में चल जाएगा।