-
Advertisement

Dehra का चुनाव रद्द करने के लगे नारे, मचा हंगामा-विपक्ष का सदन से वॉकआउट
Himachal Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session Of Himachal Vidhan Sabha)के दौरान आज सदन में जमकर हंगामा हुआ। सत्र के चौथे दिन देहरा (Dehra By Election) में हुए उपचुनाव को लेकर शोर मच गया। विपक्ष देहरा का चुनाव रद्द करो के नारे लगाता हुआ सदन से बाहर आ गया। प्रशनकाल के दौरान हमीरपुर से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने पूछा कि क्या यह सही है कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनावों के दौरान महिला मंडलों को कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक से राशि जारी की गई। अगर हां तो कितने महिला मंडलों को यह राशि दी गई, इसकी जानकारी दें। इस पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की ओर से इसका संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू किया। विपक्ष ने देहरा उपचुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य सदन के बाहर चले गए। विपक्ष ने देहरा का चुनाव रद्द करने की मांग की।
हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जा सकता है
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज सदन के अंदर आशीष शर्मा ने उपचुनाव के दौरान सैकड़ो महिला मंडलों के खाते में पैसे डालने का मामला उठाया था लेकिन डिप्टी सीएम द्वारा इसको लेकर सही जवाब नहीं दिया गया और सूचना एकत्रित करने की बात कही गई जबकि आशीष द्वारा सदन के अंदर तथ्य भी रखे गए थे। सरकार इस प्रश्न से भागती हुई नजर आई । उन्होंने कहा कि यह राशि महिला मंडलों के खाते में उस समय डाली गई थी जब आचार संहिता लगी हुई थी और चुनाव को प्रभावित करने के लिए महिला मंडलों को धनराशि कांगड़ा बैंक की ओर से दी गई । उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम यह तर्क दे रहे थे कि किसान निधि भी उस समय राशि केंद्र द्वारा डाली गई जबकि यह केंद्रीय योजना है और आचार संहिता के दौरान कोई भी किसी भी तरह की नई योजना के तहत पैसे खाते में नहीं डाले जा सकते हैं बावजूद इसके नियमों को ताक पर रख कर महिला मंडलों के खाते में पैसे डाले गए जो की आचार संहिता का खुला उल्लंघन है और कांग्रेस उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए यह कार्य किया गया हालांकि उसने कहा कि इसको लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत की जाएगी। साथ ही हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जा सकता है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group