-
Advertisement
कितना शांत है मेरा हिमाचल
हिमाचल नैसर्गिंक सौंदर्य से भरपूर, हर कोना उतना ही सुंदर जितने सुंदर हिमाचली।
स्मार्ट सिटी धर्मशाला से क्लिक की गई ये तस्वीर बेहद सुंदर दृश्य बनाती दिख रही है।
यहां की आवो-हवा सुकून देने वाली है तो आत्मिक शांति भी बराबर मिलती है।
इन दिनों जब जिंदगी ठहरी हुई है तो यहां का नजारा और भी ज्यादा निखार के साथ आंखों को ताजा करता है।
Tags