-
Advertisement
Expectation: शिमला में हड़ताल पर बैठे SMC टीचरों को कल कैबिनेट की बैठक में फैसले की उम्मीद
लेखराज धरटा/शिमला। नियमितीकरण (Regularization) की मांग को लेकर शिमला में धरने पर बैठे SMC शिक्षकों को पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) के ऐलान के बाद शुक्रवार की कैबिनेट (Himachal Cabinet) की बैठक में किसी बड़े ऐलान का इंतजार है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार उनके पक्ष में कोई फैसला करेगी।
आपको बता दें कि बुधवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में SMC शिक्षक और कंप्यूटर टीचर (Computer Teachers) के मामलों पर कैबिनेट की ओर से बनाई गई सब कमेटी (Sub Committee) की बैठक हुई थी। बाद में शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कमेटी की ओर से चार विकल्प सुझाए गए हैं, जिसे कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। इस पूरे मामले पर आखिरी फैसला कैबिनेट का होगा। अब SMC शिक्षकों को फैसला आने का इंतजार है।