-
Advertisement
Solan News: सरकारी डिपो के तेल से आ रही बदबू, शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे सैंपल
Food Safety Department: सोलन (Solan) शहर के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले सरकारी डिपो (Government Depot) उपभोक्ता को डिपो पर मिलने वाला सरसों का तेल (Mustard Oil) दुर्गंध युक्त मिला है, जिसको लेकर व्यक्ति ने स्थानीय पार्षद, खाद्य सुरक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत कर दी है जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग नगर निगम की ओर से सरसों के तेल के तीन सैंपल (3 Sample) भरे गए हैं और इसकी गुणवत्ता जांच के लिए इन्हें CTL लैब कंडाघाट भेजा गया है जहां से 15 दिन में रिपोर्ट आने के बाद सरसों तेल की गुणवत्ता का पता लग पाएगा।
रिपोर्ट करेगी तेल की गुणवत्ता का खुलासा
नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अतुल ने बताया कि वार्ड नंबर 9 के पार्षद से उन्हें शिकायत (Complaint) मिली थी कि सरकारी डिपो से मिलने वाले तेल से बदबू आ रही (Smelly) जिसे तुरंत देखते हुए विभाग ने सैंपल भरे हैं। रिपोर्ट आने के बाद गुणवत्ता की सही जानकारी मिल पाएगी। डॉ. अतुल ने कहा कि सरकारी राशन डिपो जो अस्पताल रोड पर है वहां पर शिकायतकर्ता द्वारा इस तेल को खरीदा गया था, इस तेल का प्रयोग करने के लिए इन्होंने जैसे ही इसे खोला तो इसमें से बदबू आने लगी इसके बाद तेल के लेबल और निर्माण की तिथि देखी गई तो इसे दूसरे तेल के पैकेट से मिलाया गया। इन सब चीजों के बाद व्यक्ति ने खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत दी है जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जा रही है।