-
Advertisement
Smoking करने वालों को कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा, देसी शराब भी खतरनाक
शिमला। स्मोकिंग (Smoking) करने वालों को कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा रहता है। साथ ही देसी शराब का सेवन भी ना करें। यह हम नहीं कह रहे हैं, यह कहना है हिमाचल डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi) का। वीडियो संदेश जारी कर डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि मामला ध्यान में आया है, लोग अभी भी सिगरेट पी रहे हैं। सिगरेट पीना बहुत खतरनाक है। सिगरेट पीते हैं तो कोरोना वायरस (Coronavirus)का खतरा रहता है। उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की अधिक मौत हुई है। इसका कारण यह है कि पचास फीसदी लोग स्मोकिंग करते थे। इसलिए स्मोकिंग ना करें। गुटखा, पान मसाला व खैनी हिमाचल में बैन है इसे इस्तेमाल ना करें।
यह भी पढ़ें: DGP की पुलिस व अन्य अधिकारियों को हिदायत- गाड़ियों का ना करें मिस यूज
उन्होंने कहा कि सुनने में यह भी आया है, कुछ लोग देसी शराब का सेवन कर रहे हैं। यह काफी खतरनाक है। देसी शराब बनाकर बिल्कुल ना पीएं। इससे मौत भी हो सकती है। उन्होंने पंचायत प्रधानों अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि अगर आपके क्षेत्र में किसी को कोरोना से मिलते जुलसे लक्षण हो तों तुरंत स्वास्थ्य विभाग (Health department) को सूचना दें। उन्होंने एक बार फिर कोविड फंड में दान देने से पहले वेरिफाई करने का आग्रह किया है। सलाह दी है कि सरकारी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही दान दें। पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा दान देने की अपील की है। एक दूसरे की मदद करें और भाईचार बनाकर रखें। दुआ करें कि दुनिया रोग मुक्त हो जाए।