-
Advertisement
स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों में लगाया सबसे तेज शतक, कर ली विराट की बराबरी
Smriti Mandhana Fastest Century in ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)का बल्ला जमकर बोल रहा है। स्मृति मंधाना ने राजकोट में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में तूफानी शतक जड़ दिया। कप्तान मंधाना ने 70 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसके साथ उन्होंने भारतीय पुरुष टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली। ओपनिंग पर उतरी मंधाना ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम योगदान दिया।
सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है टीम इंडिया
बता दें कि 70 गेंदों में शतक पूरा करने के साथ स्मृति मंधाना महिला वनडे (Women’s ODIs) में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के नाम पर भी पुरुष वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने 52 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100* स्कोर किए थे। भारत के लिए ओपनिंग पर उतरीं स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड (India and Ireland) की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group