-
Advertisement
काढ़िधार के जंगल में तस्करों ने रात को काट डाले देवदार के पेड़
गोहर। उपमंडल गोहर के तहत बागा के समीप काढ़िधार के जंगल में देवदार के पेड़ों पर वन तस्करों( Forest smugglers) ने कुल्हाड़ी चलाई। पेड़ काटे जाने की सूचना ग्रामीणों ने रात को वन विभाग ( Forest department)के आलाधिकारी, बीट गार्ड व गोहर पुलिस को ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि रात को फोन पर सूचित करने के उपरांत भी किसी ने यहां पहुंचकर मुआयना नहीं किया। जिस जगह में पर ये देवदार के पेड़ काटे गए है, वह जंगल गोहर-पंडोह सड़क मार्ग के साथ लगता है।
यह भी पढ़ें: सब्जी और फल खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर
बागा गांव ग्रामीणों ललित ठाकुर, गुलशन, जितेंद्र कुमार, डीके कुमार व चूड़ामणि ने बताया कि रात को जंगल से पेड़ को काटने की आवाज सुनाई दी व ग्रामीणों ने जब जंगल जाकर देखा तो दो देवदार के पेड़ों पर वन काटुओं ने कुल्हाड़ी से तीन पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई थी। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही वे मौके से फरार हो गए थे। इसकी सूचना गुलशन कुमार ने रात को ही वन विभाग को दे दी थी लेकिन सुबह जब ग्रामीण जंगल को गए तो पाया कि काटे गए देवदार के पेड़ वन तस्कर अपने साथ ले गए थे। वन खंड अधिकारी नाचन धमेश्वर दत्त ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के उपरांत वन विभाग की टीम्स मौके पर पहुंच गई है व जांच पड़ताल की जा रही है। देवदार के तीन पेड़ काटे जाने पर तस्करों के ख़िलाफ़ गोहर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया जाएगा।