-
Advertisement
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की बदहाली, SNCU में पल रहे बच्चे और कॉकरोच
हमीरपुर। यहां के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज (Dr Radhakrishnan Govt Medical College, Hamirpur) में नवजात बच्चों के लिए बनाए गए स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में नवजात बच्चों के साथ कॉकरोच (Cockroaches) भी पल रहे हैं। आलम यह है कि फोटोथेरेपी से लेकर इनक्यूबेटर मशीनों (Incubator Machines) तक में कॉकरोचों ने कब्जा जमाया हुआ है।
SNCU को बेहद संवेदनशील श्रेणी में रखा जाता है। इसमें समय से पहले जन्में उन बच्चों को मशीनों से नियंत्रित एक कृत्रिम वातावरण (Artificial Environment) में रखा जाता है, जो संक्रमण रहित हो। इसमें कम वजन वाले (Under Weight New Born) नवजात शिशु को रखा जाता है। लेकिन अगर उन मशीनों में ही कॉकरोचों का कब्जा हो जाए तो गंदगी और संक्रमण की गंभीर स्थिति को समझना मुश्किल नहीं है। जिस तरह कॉकरोच इन मशीनों के भीतर और बाहर घूम रहे हैं, वे नवजात शिशुओं में बीमारियां ला सकते हैं। मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाए गए वार्डों में भी यही हालत है। हर बेड के साथ एक एक ट्राली रैक रखा गया है, जिसमें मरीज अपने खाने से लेकर दूसरा सामान रख रहे हैं। वहां भी कॉकरोच भारी संख्या में घूम रहे हैं। हालत यह है कि मरीज के बेड पर भी यह दौड़ते रहते हैं। यही नहीं, कुछ वार्डों की दीवारों पर सीलन भी मरीज के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। यहां से दीवारों का पेंट नीचे गिरता रहता है।