-
Advertisement
हिमाचल की चोटियों ने चांदी ओढ़ी, तीन एनएच बंद; गुरुवार से सुधरेगा मौसम
शिमला। हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों में बर्फबारी (Snowfall In Himachal Peaks) मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, शिंकुला दर्रे समेत किन्नौर, लाहौल और कुल्लू-चंबा में चोटियों पर बर्फबारी हुई। धर्मशाला में धौलाधार (Dhauladhar) की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है।
एनएच का सफर हुआ खतरनाक
बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राजमार्ग समेत तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH Closed) बंद हैं। मनाली-लेह सहित शिंकुला दर्रे से जांस्कर को जोड़ने वाला मार्ग और कुल्लू का औट-बंजार-सैंज एनएच-305 अभी ठप है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के लिंडूर गांव में भूस्खलन (Landslide) होने से एक घर की दीवार गिर गई और कई में दरारें आईं हैं। मंडी-कुल्लू एनएच पर सफर जोखिमपूर्ण हो गया है। कई जगह चट्टानें लटक गई हैं। छह मील और नौ मील में ज्यादा खतरा बना हुआ है। मनाली-लेह (Manali Leh Road) मार्ग को मंगलवार सुबह आधे घंटे के लिए बहाल किया गया। इस दौरान मनाली से गए 80 वाहनों को मनाली ओर सरचू से मनाली के लिए 12 गाडियां आईं। बीआरओ (BRP) ने मार्ग को सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक खोला था, जिसके बाद दारचा पुलिस चौकी से वाहनों को लेह के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़े:बारिश और बर्फबारी से हिमाचल में बढ़ी ठंड, शिकारी देवी में 40 साल का रिकॉर्ड टूटा
जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। गुरुवार से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में बदले मौसम से सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केलांग में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।