-
Advertisement
शिमला के चांशल ,हाटू व नारकंडा में बर्फबारी, तापमान में गिरावट
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से मौसम की बेरुखी के बाद आज दोपहर बाद मौसम बदला और शिमला जिले के चांशल, नारकंडा, हाटू पीक,खड़ा पत्थर, चूड़धार में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, वहीं कुछ अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। । शिमला में आसमान में हल्के बादल छा गए है। मौसम की करवट और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने के बाद तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो आज रात को भी शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू के अधिक ऊंचाई वाले कुछेक स्थानों पर हल्का हिमपात हो सकता है। कल से प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, मौसम विभाग ने कल व परसों के लिए प्रदेश के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और सोलन जिले के निचले इलाकों को दिया गया है।