-
Advertisement
हिमाचल के पहाड़ों पर चांदी, कांगड़ा में तेज हवा के साथ काले बादल; येलो अलर्ट जारी
हिमाचल में येलो अलर्ट (Yellow Alert) के बीच पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी (Fresh Snowfall) हो रही है और निचले इलाकों में कहीं काले बादल हैं तो कहीं बारिश (Rain)। बात करें जिला कांगड़ा की तो यहां अभी तेज हवा के साथ मौसम खराब बना हुआ है, काले बादल छाए हुए हैं और धौलाधार पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी जारी है।
ताजा बर्फबारी से रास्ते बंद
चम्बा-जोत पर 2 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है और हल्का-हल्का क्रम अभी भी जारी है और अटल टनल रोहतांग समेत लाहौल घाटी में ताजा बर्फबारी हुई है। मनाली-लेह रोड़ के साथ ग्रांफू काजा और शिंकुला दर्रा भी यातायात के लिए बंद हो गया है। रोहतांग दर्रा, कोकसर और सिस्सू बर्फ से लकदक हो गए हैं। ताजा बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है, ठंड (Cold) काफी तीखी हो गई है।
हिमाचल के जिलों में तापमान
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को हिमाचल में बारिश (Rain in Himachal) और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला में हल्के बादल छाए हैं। ऊना में अधिकतम तापमान 29.0, कांगड़ा में 27.6, भुंतर में 26.4, मंडी में 26.3, धर्मशाला में 25.0, नाहन में 24.5, चंबा-सोलन में 24.1, शिमला में 19.2, मनाली में 17.4, कल्पा में 15.8 और केलांग में 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3, कल्पा में 1.6, मनाली में 4.4, शिमला में 9.6 और धर्मशाला में 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
यह भी पढ़े:हिमाचल में आज बदलेगा मौसम, 2 दिनों तक बारिश-बर्फबारी; बढ़ेगी ठंड