-
Advertisement
Video : पर्यटकों का इंतजार खत्म ! मनाली की पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ ही उंची पहाड़ियों पर बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है। हिमाचल में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह बेहद मज़ेदार खबर है। कुल्लू मनाली (Manali) घूमने आने वाले पर्यटकों (Tourists) का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज सुबह से ही मनाली-लेह मार्ग के दर्रों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है। बारालाचा और तंगलंगला दर्रे में आधा फीट बर्फबारी हो चुकी है, हांलाकि अभी भी बर्फबारी जारी है। दूसरी ओर जंस्कार को लाहुल से जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे में भी आधा फीट हिमपात हुआ है।
लाहौल स्पीति में मौसम खराब
लाहौल स्पीति में आज मौसम (Wheather) खराब बना हुआ है, जबकि मनाली सहित प्रदेश के अन्य भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम के हालात को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन सतर्क हो गया है। वाहन चालकों ने बताया कि मनाली लेह मार्ग (Manali Leh Road) के सभी ऊंचाई वाले दर्रों में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि वह सुबह चार बजे मनाली से निकले थे। लगातार हो रहे हिमपात से सफर जोखिमभरा हो गया है। बर्फबारी जारी रहने से मनाली लेह मार्ग वाहनों के लिए बन्द हो सकता है।
पर्यटन नगरी में ताजा हिमपात
लाहुल सहित मनाली की सभी ऊंची चोटियों पर बर्फ (Snow) की सफेद चादर बिछ चुकी है। पर्यटन नगरी मनाली में ताजा हिमपात से ठंड काफी बढ़ गई है। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि मनाली लेह मार्ग के सभी दर्रों में हिमपात हो रहा है। बर्फबारी के चलते मनाली-लेह व दारचा शिंकुला पददुम मार्ग पर मौसम साफ होने तक सफर न करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group