- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश भर में स्थिति खराब है। लॉक डाउन के बाद भी लोगों को वायरस से बचने के लिए कई तरह से एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है ऐसे में आपकी छोटी-छोटी गलतियां भी आपके और आपके करीबियों के ऊपर भारी पड़ सकती हैं। आपने अभी तक ये तो सुना ही होगा कि कोरोना वायरस प्लास्टिक, और कपड़ों पर भी जिंदा रह सकता है, लेकिन क्या आपने कभी अपने जूतों की तरफ ध्यान दिया ? लॉक डाउन के दौरान आप खरीददारी करने के लिए तो बाहर जाते ही होंगे, ऐसे में, हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या आपके जूतों से कोरोना के फैलने का खतरा है या नहीं ?
जूतें गंदे होते हैं जो कि कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस के लिए एक प्रजनन क्षेत्र बन सकते हैं। वायरस और बैक्टीरिया जूतों में आपके घर तक पहुंच सकते हैं। सावधानी न बरतने पर यह आपके साथ-साथ दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं।
जूतों को हमेशा घर से बाहर ही खोलने की कोशिश करें. पैरों से जूते निकालने के बाद सबसे पहले हाथों और पैरों को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए.
बाहर जाने वाले जूतों की नियमित रूप से सफाई करें, अगर आप मोजे पहनते हैं तो उन्हें भी साफ रखना जरूरी है
जिन जूतों को पानी से धोना संभव न हो उन्हें सैनिटाइजर से साफ करें
- Advertisement -