-
Advertisement
धूमधाम से मनाएं Diwali पर #Corona को ना भूलें, इस माह कहर ढा रहा वायरस
शिमला। आज दीयों का त्योहार दिवाली (Diwali) है। हिमाचल अभी अभी के सभी पाठकों व दर्शकों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। सुरक्षित और प्रदूषण रहित दिवाली मनाएं। साथ ही कोरोना (#Corona) महामारी को भी ना भूलें। आज के दिन एक प्रण लें कि जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती है तब तक मास्क (Mask) लगाएंगे और दो गज दूरी का पालन करेंगे। क्योंकि हिमाचल में कोरोना का हर अभी भी जारी है। इस माह ही अब तक 6967 कोरोना के मामले आ चुके हैं। साथ ही 104 लोगों की जान जा चुकी है। ठीक होने वालों का आंकड़ा 3006 है, जोकि नए मामलों से आधे से भी कम है। कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) कम होकर 75.23 फीसदी से करीब रह गया है। डेथ रेट 1.43 है। अभी कोरोना के एक्टिव केस (Active Case) 6 हजार से ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें: #HP Corona Breaking: 2 जिलों में 200 से अधिक मामले, आज रिकॉर्ड 844 केस- 11 की गई जान
नवंबर माह अब तक आए मामले
पहली नवंबर को 205, दो को 334, तीन को भी 334, चार को 433, पांच को 444, छह को 430, सात को 573, आठ को 674, नौ को 711, दस को 611, 11 को 610, 12 को 765 और पिछले कल 843 मामले आए हैं। पहली से 13 नवंबर को क्रमशः 8, 10, 8, 11, 6, 4, 6, 6, 7, 12, 9, 6, 11 की मृत्यु हुई है। ठीक होने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 102, 339, 165, 110, 201, 253, 209, 150, 228, 424, 359, 199 व 267 है। बढ़ती सर्दी के चलते कोरोना मरीज लेट ठीक हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #Himachal: स्कूल और कॉलेजों को लेकर सरकार का बड़ा, Corona के चलते इन गतिविधियों पर रोक
मौतों का आंकड़ा और एक्टिव केस
शिमला जिला में अब तक 100, कांगड़ा में 81 की जान जा चुकी है। मंडी (Mandi) में 51, सोलन में 43, कुल्लू में 42, चंबा (Chamba) में 21, सिरमौर में 19, हमीरपुर में 18, ऊना (Una) में 16, बिलासपुर में 11, किन्नौर में 9 व लाहुल स्पीति में पांच की जान गई है। मंडी में 1514, शिमला में 1424, सोलन में 505, कुल्लू में 949, बिलासपुर में 281, चंबा में 301, हमीरपुर में 311, कांगड़ा (Kangra) में 695, किन्नौर में 222, लाहुल स्पीति में 207, सिरमौर में 124 व ऊना में 206 एक्टिव मामले हैं।
यह भी पढ़ें: #HP_Covid_Update: आज सामने आए 610 नए केस; 9 लोगों ने गंवाई जान
हिमाचल में अब तक 93 फीसदी से ज्यादा सैंपल नेगेटिव
हिमाचल में सैंपल जांच में तेजी आई है। अब तक 4 लाख 55 हजार 806 से ज्यादा सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 4 लाख 25 हजार 154 नेगेटिव रहे हैं। यानि कि 93 फीसदी से अधिक नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। सात फीसदी से कम ही पॉजिटिव आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group