-
Advertisement
सरकारी राशन की दुकानों में ऑनलाइन मिलेगा साबुन-शैंपू! जानें सरकार का प्लान
PDS Shops: नेशनल डेस्क। अब सरकारी राशन (Government Ration) की दुकान पर साबुन, तेल और शैंपू की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सरकार इस के लिए नई योजना भी बना रही है। सरकार विचार कर रही है कि PDS (Public Distribution System) शॉप पर कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इससे अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा और इनका बाजार भी गिर सकता है। PDS शॉप की टेस्टिंग हो रही है, अगर टेस्टिंग सफल रही तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से इसकी शुरुआत होगी। आइए जानते हैं आखिर सरकार का क्या प्लान है और किन-किन चीजों की यहां बिक्री होगी…
क्या है सरकार का प्लान………
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ONDC पर PDS शॉप के जरिए कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री करने का प्लान बना रही है। इसकी टेस्टिंग भी चल रही है। बताया जा रहा है कि ONDC का टारगेट ई-कॉमर्स में फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियों का दबदबा खत्म करना है। यही नहीं, PDS शॉप पर कॉस्मेटिक सामान ओर ई-कॉमर्स साइट के मुकाबले सस्ता भी मिलेगा। अगर केंद्र सरकार की टेस्टिंग सफल होती है तो आने-वाले कुछ ही समय में ग्राहकों को PDS दुकानों से कई तरह के सामान की ऑनलाइन खरीदारी करने का मौका मिलेगा। शॉप में टूथब्रश से लेकर साबुन-शैंपू जैसे कई कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पाद शामिल हो सकते हैं।