-
Advertisement
IAF जेट्स का फॉर्मेशन देखे कराची में टोटल ब्लैकआउट; पाकिस्तानियों को सता रहा Air Strike का डर
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में रहने वाले एक शख्स आदिल खान ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से इस बात का दावा किया कि पूरे कराची में ब्लैकआउट (Blackout) कर दिया गया है। साथ ही उसने पाकिस्तान वायुसेना का हैशटैग भी लगाया। अदिल खान के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया और देखते ही देखते ट्विटर (Twitter) पर कराची ट्रेंड करने लगा। इस दौरान पाकिस्तान में कुछ अन्य लोगों ने भी कराची के ऊपर से जेट के मंडराने की आवाज़ सुनी।
#PAF Fighter jet "JF17 Thunder " & Mirage" patrolling over #Karachi and boarder areas of Sindh after formation of Cowards Indian jets was identified near LOC (#Sindh, #Pakistan)#Airstrike #India #IAF #SurgicalStrike #IndianArmy #PakistanAirForce pic.twitter.com/iO17VExvPK
— Salman Mansoor (@salmanzit) June 9, 2020
इस सब के बीच पाकिस्तानी नागरिक ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों का एक फॉर्मेशन देखा गया है, जिसके बाद पाकिस्तानी एयर फोर्स ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और इसी क्रम में कराची के ऊपर से पेट्रोलिंग की गई।
पाकिस्तान के कई ट्विटर यूजर्स ने दावा किया कि कराची (Karachi) में मंगलवार रात को पूरा अंधेरा हो गया और आसमान में सिर्फ लड़ाकू विमान ही घूम रहे थे। लोगों ने लिखा कि हमें रात को ऐसा लगा कि मानों फिर एक बार भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के जैसा कुछ कर दिया है। हालांकि भारतीय वायुसेना ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया है।
इतना सब होने के बाद पाकिस्तान में एनबीसी के पूर्व रिपोर्टर वाज खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय, भारत और पाकिस्तान। अफवाहें हैं कि भारतीय वायुसेना ने पीओके और सिंध-राजस्थान सेक्टर में घुसपैठ की है। दोनों देशों को मामले की जानकारी देना चाहिए। मेरी गुजारिश है कि शांत रहें और इस हफ्ते का मजा लें।’
यह भी पढ़ें: लद्दाख के BJP सांसद ने दिया राहुल गांधी को जवाब; बोले- हां, China ने किया है हमारी जमीन पर कब्जा
वहीं पाकिस्तान के लोगों ने जब इस तरह के ट्वीट किए, तो भारत के ट्विटर यूजर्स ने भी उनके काफी मजे लिए। भारतीय यूजर्स ने ढेरों मीम शेयर करते हुए एक बार फिर पाकिस्तान को एयरस्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिला दी।
#Karachi
Do You Remember Dis …..
🤣😆😝🤣🤣🤣🙄😁😁😁😅 pic.twitter.com/Z387vm2995— Rakesh Kumar Tripathy (@iRakesh10) June 10, 2020
#Karachi
After IAF jets when to karachi..
Le every Indian after the news.. pic.twitter.com/CZgyXkzNqD— PUNter (@Mecca_nickel) June 10, 2020