-
Advertisement
Himachal में कर्फ्यू के बीच चरस, अफीम, हेरोइन और शराब सहित दो गिरफ्तार
दयाराम कश्यप/सोलन। कर्फ्यू (Lockdown) के बीच कुछ लोग अपने वाहनों में नशीले पदार्थों का धंधा करने में जुटे हैं। ऐसा ही मामला जिला सोलन (Solan) में सामने आया है। यहां पुलिस ने शनिवार देर रात को गश्त के दौरान सोलन के शिक्षा हब कहे जाने वाले क्षेत्र सुल्तानपुर में महाऋषि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी के समीप एक पिकअप जीप को रोक कर चालक (Driver) से पूछताछ की। गाड़ी में चालक के साथ एक अन्य युवक भी बैठा था। पुलिस ने गहनता से पूछताछ कर जीप की तलाशी ली, तो उसमें से विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ बरामद हुए।
यह भी पढ़ें: Una में सामाजिक बहिष्कार से तंग आकर युवक ने गले लगाई मौत, DGP बोले- यह सही बात नहीं
गाड़ी में पुलिस को देशी शराब की 10 बोतल, 0.88 ग्राम अफीम, 12.95 ग्राम चरस और 0.92 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत गाड़ी को कब्जे में लेकर उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में जीप के चालक 30 वर्षीय दुनीचंद तथा 28 वर्षीय प्रताप सिंह को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है ।