-
Advertisement
सोलन पुलिस ने दो छात्रों से पकड़ा नशे का सामान, कमरे में दी दबिश
Students Caught with Drugs: सोलन पुलिस की टीम ( Solan Police Team) ने धर्मपुर के गांव रामपुर में सड़क के साथ बनी पांच मंजिला इमारत में किराये के कमरे में रह रहे दो युवकों से नशे का सामान बरामद किया है। गिरफ्तार( Arrest) किए गए आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। सोलन की स्पेशल डिटेक्शन टीम को सूचना मिली कि गांव रामपुर में सड़क के साथ बनी पांच मंजिला बिल्डिंग में निशांत राणा किराये पर रहता है, जिसके साथ उस समय उसका दोस्त साहिल भी मौजूद था। दोनों एमएमयू ( MMU)के छात्र हैं, जो काफी समय से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करते थे।
पूर्व के आपराधिक रिकॉर्डों की पड़ताल होगी
दोनों यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करते थे। इस सूचना पर पुलिस की टीम( Police Team) ने कमरे में दबिश दी और वहां मौजूद दो युवकों साहिल निवासी जोगिन्द्रनगर, निशांत राणा निवासी सरकाघाट को करीब 129 ग्राम चरस, 54 ग्राम अफीम व 6 ग्राम से ज़्यादा चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्डों की पड़ताल की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel