-
Advertisement
हिमाचल: बेटा बना हैवान, बुजुर्ग मां-बाप से की मारपीट, पुलिस थाने पहुंचे पीड़ित
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक बुजुर्ग ने अपने ही बेटे पर मारपीट (Beating Case) के आरोप लगाए हैं। बुजुर्ग के अनुसार बेटे की मारपीट से वह और उसकी पत्नी घायल (Injured) हुए हैं। मामला ऊना जिला के पुलिस थाना मैहतपुर बसदेहड़ा के तहत भटोली से सामने आया है। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों घायलों का मेडिकल (Medical) व उपचार करवाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दो गुटों में झड़प, एक दूसरे पर युवकों ने भांजी कुर्सियां; लात-घूंसे भी चले
पुलिस को दी शिकायत में सुच्चा सिंह ने बताया मेरे दो बेटे है। इनमें से बड़ा बेटा संतोख सिंह घर पर रहता है। मैं और मेरी पत्नी शिंदो देवी अपने घर थेए तो बड़े बेटे संतोख सिंह ने पत्नी शिंदो देवी के साथ गाली-गालौच व मारपीट करनी शुरू कर दी। जब मैने अपनी पत्नी को बेटे से छुड़ाने का प्रयास किया, तो उसने मारपीट करते हुए मेरी बाजु को घूमा दी। मारपीट में सुच्चा सिंह व पत्नी शिंदो देवी को चोटें आई है। मामले की पुष्टि करते एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, की लाखों की चोरी
वहीं जिला ऊना के नंगल (Nangal) खुर्द व मजारा गांव में चोरों ने बड़ी चोरी (Theft) की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने टाहलीवाल के नंगल खुर्द उर्फ मजारा व मानुवाल में एक घर से सोने के गहनों व नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस को दी शिकायत में सुभाष सिंह निवासी मानुवाल ने बताया कि गत दिवस जब घर के कमरे में झाड़ू लगाने के लिए कमरा खोला, तो कमरे की खिड़की की लोहे की ग्रिल एक तरफ से निकली हुई थी। इतना ही नहीं अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी का लॉकर तोड़ कर शातिरों ने सोने का लॉकेट, अंगुठी, दो कानों के बलियां सेट तथा कुछ नकदी चुरा लिये गए। वहीं दुसरी ओर मानुवाल में ही सुभाष सिंह के भतीजे कुलविंद्र सिंह के घर से भी चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए ग्रिल तोड़ कर अलमारी से सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group