-
Advertisement
Threat: वीरेंद्र कंवर के बेटे को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज; पुलिस ने शुरू की जांच
सुनैना जसवाल/ऊना। हिमाचल के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virendra Kanwar) के बेटे दीपांकर कंवर को जान से मारने की धमकी (Threat) मिली है। दीपांकर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत में रोहित उर्फ रॉकी, निवासी रैंसरी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां (Objectionable Comments) करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में दीपांकर कंवर, निवासी हरोट ने बताया कि वह पंचायत पलाहटा का प्रधान है। रोहित उर्फ रॉकी निवासी रैंसरी ने जान से मारने की धमकी दी है। वह मेरे और मेरे परिवार के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। इससे पहले भी मुझे कई बार धमकी दे चुका है।
शनिवार को रोहित ने रोका रास्ता
दीपांकर का आरोप है कि बीते शनिवार को जब वे लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय बंगाणा पर टेंडरों में हुई कथित अनियमिताओं (Irregularities In Tenders) की शिकायत करने पहुंचे, तो रोहित रॉकी अपने साथियों को लेकर आया और उसका रास्ता रोकने की कोशिश की। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर रॉकी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।