-
Advertisement
मौत से ठीक पहले सोनाली के लड़खड़ा रहे थे कदम,, सहयोगी कैसे दे रहा था सहारा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्रसिद्धी हासिल करने वाली सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की कड़ियां सुलझाने में जुटी गोवा पुलिस रोज नए खुलासे कर रही है। उनकी मौत के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये दोनों बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड के आरोपी हैं। इन्हीं दोनों ने पार्टी के दौरान सोनाली फोगाट को नशीला पदार्थ दिया था। इस संबंध में गोवा पुलिस ने दावा किया है कि ये दोनों आरोपी ड्रिंक में कुछ रासायनिक पदार्थ (chemical substances) मिलाते हुए देखे जा सकते हैं। इस नशीले पदार्थ को अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में पिलाया गया था। अब सोनाली फोगाट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लड़खड़ाती हुई चल रही है।
यह भी पढ़ें:BJP नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का निधन, हार्ट अटैक से गई जान
इस संबंध में पुलिस आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि ये दोनों आरोपी सोनाली फोगाट के ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाते हुए देखे जा सकते हैं। हिरासत में लिए आरोपी सुधीर संगवान (Sudhir Sangwan) और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को फोगाट संग गोवा गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सख्त पूछताछ में नॉर्थ गोवा में अंजुना रेस्टोरेंट में फोगाट को नशीला पदार्थ पिलाने की बात कबूल की है। इन दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है। इस मामले की हर एंगल से जांच हो रही है।वहीं सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने एक कंप्लेंट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि सोनाली की हत्या सुधीर सांगवान ने की थी। वहीं उनके साथ उनका पर्सनल ट्रेनर सुखविंदर सिंह (Personal Trainer Sukhwinder Singh) भी था। उसकी मंशा उसका राजनीतिक करियर खत्म करना था। साथ ही वह उनकी संपत्ति पर भी कब्जा करना चाहता था।