-
Advertisement
Lockdown में छूट मिली तो सामान पैक कर कहां चलीं Sonam Kapoor
मुंबई। काफी दिन से घर पर बैठे सेलिब्रिटी भी अब बोर हो गए हैं। एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) लॉकडाउन से कुछ दिन पहले पति आनंद आहूजा संग लंदन से वापस भारत लौटी थीं, लेकिन अब वह भी घर पर रहकर बोर हो चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर (Shares) की है जिसमें वे एयरपोर्ट पर सामान के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल ये उनका थ्रोबैक फोटो है जिसे उन्होंने शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/CBHmcTPl2o1/
सोनम मिस कर रही ट्रैवल करना
सोनम ने इस फोटो को साझा करते हुए यह भी बताया कि वे ट्रैवल (Travel) करना मिस कर रही हैं। उन्होंने लिखा- ‘मेरे सारे बैग पैक हैं और मैं जाने के लिए तैयार हूं … कहीं भी … किसी भी जगह … ट्रैवलिंग मिस कर रही हूं’। वैसे लगभग तीन महीने के इस लॉकडाउन के दौरान घर में बंद होकर लोग वाकई में ऊब चुके हैं। अब हाल ही में लॉकडाउन में दी गई छूट में जनता और सेलेब्स धीरे-धीरे बाहर निकल रहे हैं। सोनम कपूर के पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है। जहां कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें भी ट्रैवल करना पसंद है तो वहीं कुछ उन्हें मुंबई आने के लिए बोल रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CBFVRaXluYz/
सोनम इन दिनों दिल्ली में है। वहीं सोनम कपूर के लेटेस्ट पोस्ट की बात करें तो सोनम ने अपनी एक फोटो शेयर कर फेवरेट काम के बारे में बताया। बेड पर बैठे इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ‘बेड पर समय बिताना मेरा पसंदीदा काम है।’ सोनम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने घर की इनसाइड फोटोज शेयर की थी, जिसमें आनंद भी थे। इसमें उन्होंने घर के स्टडी रूम से लेकर लॉन, वर्क स्टेशन, किचन, बेडरूम भी दिखाए थे। इन तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया था।