-
Advertisement
60 से ज्यादा बार जहरीले सांपों ने डंसा, लेकिन सोनू ने 1000 सांपों को बचाया
कुल्लू। लोग सांपों को देखते ही उन्हें मार देने की सोचते हैं, लेकिन इस पारिस्थितिकी तंत्र में सांपों की खास जरूरत है। कुल्लू के खोखण निवासी सोनू ठाकुर आज समूचे हिमाचल के लिए गर्व का विषय बन गए हैं, क्योंकि उन्होंने 60 से ज्यादा बार जहरीले सांपों के डंसे (Snake Bites) जाने के बाद भी 1000 सांपों को बचाने का रिकॉर्ड बनाया है।
सोनू की इस उपलब्धि पर उनके काम की प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर और वन विभाग के अधिकारियों ने भी सराहना की है। सुंदर ठाकुर (Sunder Thakur) ने कहा कि सोनू का अभियान सराहनीय है और सरकार भी इसे प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी।
यह भी पढ़े:देश का सबसे अनोखा गांव, सांप के साथ खेलते हैं बच्चे
कम उम्र से सांपों के साथ रहे
सोनू ठाकुर ने बताया कि वे कम उम्र से सांपों के साथ खेल रहे हैं। उन्हें इनकी आदत हो गई है। सांपों को पकड़कर उन्हे जंगलों में प्राकृतिक आवासों में भेजने के अलावा वह घायल सांपों के इलाज भी करते हैं। सोनू ठाकुर जिला कुल्लू में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के साथ भी मिलकर कार्य कर रहे हैं। वे लोगों को सांपों से होने वाले खतरों और इनसे बचने की तकनीक बताते हैं। कुल्लू-मंडी में सांपों लोगों के घरों-दुकानों या अन्य स्थानों पर सांपों के दिखने पर मदद के लिए पहुंचने वाले सोनू अब तक कुल 1000 से अधिक सांप पकड़ चुके हैं। उन्हें करीब 60 से अधिक बार सांपों ने डसा भी है, लेकिन कुल्लू में पाए जाने वाले अधिकतर सांप जहरीले नहीं होते। इसकी जानकारी होने के कारण उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा है। वह कहते हैं कि सांपों के काटने पर ज्यादातर लोगों की जान मारे डर के निकल जाती है।