-
Advertisement

स्कूलों में पौष्टिक आहार के लिए बनेगी एसओपी, 70 शिक्षक सिंगापुर शैक्षणिक यात्रा के लिए रवाना
CM Sukhu: सीएम सुखविंदर सिंह में प्रदेश सचिवालय से 70 शिक्षकों के दल को समग्र शिक्षा के तहत सिंगापुर की शैक्षणिक यात्रा के लिए रवाना किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए एक एसओपी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिड डे मील में जिस तरह का भोजन मिलता है वो पूरी तरह से पौष्टिक नहीं है लेकिन भविष्य में इसमें सुधार के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसओपी बनाने की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री को दी गई है जो इसे देख रहे हैं। सीएम ने कहा कि डे बोर्डिंग स्कूलों में खाने आदि की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाए हैं जिनका नतीजा आने वाले समय में सामने आएगा। अभी सरकार को बने हुए दो साल चार महीने का समय हुआ है और इस दौरान सरकार ने तय किया कि प्रदेश में किस तरह से बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दी जाए, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़े। इस पूरे मामले का अध्ययन किया गया है और इसके बाद कई बदलाव यहां पर किए जा रहे हैं।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़वे फैसले लिए जा रहे हैं हालांकि इनका स्वाद आंवले की तरह बाद में मीठा लगेगा।#CMSukhwinderSinghSukhu #Himachal #Economy #himachal #himachalabhiabhi pic.twitter.com/KRUnI3ns5p
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) April 13, 2025
हिमाचल अपने हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनियों को नहीं दे सकता
वहीं प्रदेश में आर्थिक सुधार को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़वे फैसले लिए जा रहे हैं हालांकि इनका स्वाद आंवले की तरह बाद में मीठा लगेगा। सीएम ने कहा कि जीवन भर के लिए हिमाचल अपने हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनियों को नहीं दे सकता। सरकार डुग्गर और बैरा स्यूल प्रोजेक्ट को टेकओवर करने जा रही है। सुक्खू ने कहा कि शिक्षा विभाग में जिस भी श्रेणी के पद खाली हैं उनको जल्द भरने के लिए सरकार आने वाले समय में प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल व अन्य श्रेणियों के पदों के साथ जेबीटी के शेष बचे पदों को जल्द भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए जाएंगे जिनका नतीजा जल्द देखने को मिलेगा।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group