-
Advertisement
‘उम्मीद करें कि कल धर्मशाला में बारिश न हो’: बोले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान
धर्मशाला (पंकज नरयाल)। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण हिमाचल में मौसम के अचानक बिगड़े मिजाज से यहां HPCA का ग्रांउड स्टाफ ही नहीं, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी चिंतित हैं। दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को नीदरलैंड (South Africa Vs Netherlands) के साथ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (CWC 23) मैच खेलना है। मैच की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बाबुमा ने उम्मीद जताई कि कल धर्मशाला (Dharamshala) में बारिश न हो। उन्होंने मैदान के आउटफील्ड (Outfield) पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डाइव लगाते समय खिलाड़ियों को सावधान रहना होगा।
बाबुमा ने कहा कि विश्व के सबसे खूबसूरत मैदान में खेलने के लिए तैयार हैं। हम बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ उतरकर खेलेंगे। हम अपने प्लान में कोई भी परिवर्तन नहीं कर रहे हैं। जिस तरह से हम खेल रहे है, उसे हम लगातार जारी रखेंगे। धर्मशाला स्टेडियम के आउटफील्ड पर हल्के पैचेस हैं। ऐसे में हमें अपनी डाइविंग तकनीक (Diving Technique) में बदलाब करना होगा। टीम प्लान को भी उस हिसाब से रखना होगा। अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि हम किसी भी गेम को हल्के में नहीं लेना चाहते है। नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्डकप में क्वालिफाई किया है। ऐसे में हम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे। हमने टी-20 वर्ल्ड कप खोया है, लेकिन ये 50 ओवर का वर्ल्ड कप अलग है। हम हर अपोजिशन टीम को ध्यान में रखते हुए गेम खेलेंगे।
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप का समीकरण बिगाड़ा
अफगानिस्तान ने रविवार को पिछली चैंपियन इंग्लैंड (Afghanistan Routed Defending Champion England) को हराकर वर्ल्ड कप के समीकरण में बड़ा उलटफेर किया है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान अंक तालिका में 6वें स्थान पर आ गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया आखिरी स्थान पर पहुंच गई है। इस बार सभी टीमों को 9 मैच एक दूसरे टीम के साथ खेलनी है। ऐसे में यदि कोई टीम अपने 9 मैच में 7 मैच जीतने में सफल रहा तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता है। इसके अलावा टीमों को रन रेट (Run Rate) पर भी फोकस रखना होगा। यदि बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ या फिर प्वाइंट्स को आपस में बांटने पड़े तो, यहां से वही टीम आगे जाएगी जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा। इस बार भी जो भी टीम 7 मैच जीतने में सफल रहेगी, उस टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता है। यदि भारतीय टीम को सेमीफाइनल का रास्ता तय करना है तो उसे कम से अपने 9 मैच में से 7 मैच को हर हाल में जीतना होगा। वहीं, टीम को रन रेट पर भी फोकस शुरू से ही देते रहना होगा।