-
Advertisement
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का निधन, 90 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
Ravi Teja father Death:साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू का निधन हो गया है। इस दुखद खबर के आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 90 वर्ष की आयु में भूपति राजगोपाल राजू ने रवि तेजा के आवास पर अंतिम सांस ली। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त, परिवार के सदस्य सुबह से ही अभिनेता के घर पहुंच रहे हैं।
फार्मासिस्ट थे राजगोपाल राजू
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में जन्मे राजगोपाल राजू एक फार्मासिस्ट थे और अपनी नौकरी के सिलसिले में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ नॉर्थ इंडिया में बिताई। इसलिए, फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले रवि तेजा जयपुर, दिल्ली और मुंबई सहित कई शहरों में रहे।
चिरंजीवी ने लिखा इमोशनल मैसेज
राजगोपाल राजू के निधन की खबर के साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। मेगास्टार चिरंजीवी ने एक इमोशनल मैसेज देते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- मुझे अपने भाई रवि तेजा के पिता, राजगोपाल राजू के निधन का गहरा दुख है। मैं उनसे आखिरी बार वाल्टेयर वीरय्या के सेट पर मिला था। इस कठिन समय में रवि तेजा और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे…।
हैदराबाद में सादा जीवन जीते थे राजगोपाल राजू
अपने बेटे के स्टारडम के बावजूद, राजगोपाल राजू ने शांत इमेज बनाए रखी। वे अपनी पत्नी राज्य लक्ष्मी के साथ हैदराबाद में एक सादा जीवन जीते थे। यह कपल लाइमलाइट से दूर रहा लेकिन अपने बेटे के लिए हमेशा एक पावरफुल सपोर्टर बनकर रहे। राजगोपाल के तीन बेटों में सबसे बड़े बेटे रवि तेजा ने तेलुगु सिनेमा में अच्छा मुकाम हासिल किया। उनके दूसरे बेटे, भरत की 2017 में एक कार दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई, जबकि उनके तीसरे बेटे, रघु भी एक एक्टर हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
